हरियाणा के रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में धमाका हो गया. इससे एक बोगी में आग लग गई. इस हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं, भगदड़ मचने के दौरान ट्रेन से कूदने में 4 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक, रोहतक से सोमवार शाम 4:20 बजे रवाना हुई ट्रेन में सांपला स्टेशन से निकलते ही धमाका हो गया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि हम रोहतक रेलवे स्टेशन से शाम 4:20 बजे रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन में बहादुरगढ़ जाने के लिए सवार हुए थे. जैसे ही ट्रेन सांपला रेलवे स्टेशन पर पहुंची और बहादुरगढ़ के लिए रवाना हुई, तो ट्रेन में अचानक धमाका हो गया.
ये भी पढ़ें- मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, हादसे के बाद बोगियों में लगी आग, 19 लोग घायल
धमाके के साथ ही ट्रेन में आग लग गई. धमाके की आवाज से ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिसमें चार यात्री ट्रेन से कूदने के कारण घायल हो गए और करीब चार यात्री धमाके की आग में झुलस गए.
गंधक पोटाश के कारण हुआ हादसा
जिस कोच में आग लगी, उसमें बैठे पुरुष और महिला यात्रियों ने बताया कि हम लोग ट्रेन में अपनी-अपनी सीट पर बैठे थे और जिस सीट पर सामान रखा जाता है, उसके ऊपर दिवाली पर बेचने के लिए गंधक पोटाश रखा हुआ था. अचानक उसमें धमाका हुआ और आग लग गई, जिससे यह हादसा हो गया.
मामले में सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने कही ये बात
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि एक यात्री भारी मात्रा में बैग में गंधक पोटाश लेकर जा रहा था. गंधक पोटाश के धमा के कारण ट्रेन की बोगी में आग लग गई. फिलहाल, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.