scorecardresearch
 

Karnal: फर्जी दस्तावेजों से कराते थे जमानत, करनाल पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

करनाल में फर्जी आधार कार्ड और जाली दस्तावेजों की मदद से आरोपियों की जमानत कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अब तक 7-8 आरोपियों की फर्जी जमानत करा चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

करनाल में फर्जी आधार कार्ड और नकली कागजातों के जरिए आरोपियों की जमानत दिलाने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अदालत में फर्जी आईडी पेश कर अब तक 7-8 आरोपियों को जमानत दिला चुके थे.

Advertisement

सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करनाल की अदालत में फर्जी आईडी के जरिए जमानत ली जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने धर्मपाल और गुलाब नाम के दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

नकली आधार कार्ड और जाली कागजात का इस्तेमाल

ये दोनों आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद आरोपी मनदीप उर्फ काला की जमानत कराने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने अदालत से ही इन्हें पकड़ लिया और फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए. पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी आधार कार्ड और जमीन की जाली जमाबंदी फर्द बनाकर जमानत लेते थे.  ये लोग हर बार अलग-अलग आधार नंबर डालकर जमानत की प्रक्रिया पूरी करते थे.

पुलिस का कहना है कि अब तक 7-8 मामलों में इसी तरीके से जमानत ली जा चुकी है. पूछताछ में इनके कुछ और साथियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. 
गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा.

Advertisement

अदालत में पेशी, रिमांड पर होगी पूछताछ

पुलिस यह जांच करेगी कि किन-किन मामलों में इस तरह से फर्जी जमानत ली गई है और इस गिरोह से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है. सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने कहा कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं और जांच के बाद कई और फर्जी जमानत मामलों का खुलासा होने की संभावना है.

 

(रिपोर्टर- कमलदीप)

Live TV

Advertisement
Advertisement