scorecardresearch
 

शोक में डूबा शहीद जवान का गांव, पिता बोले- शहादत पर गर्व

पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में अंबाला के गुरसेवक सिंह भी शहीद हो गए. कुछ ही दिन पहले उनकी शादी हुई थी. वह वायुसेना में तैनात थे.

Advertisement
X
गुरसेवक की मां गहरे सदमे में हैं
गुरसेवक की मां गहरे सदमे में हैं

Advertisement

पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में अंबाला के गुरसेवक सिंह भी शामिल हैं. गुरसेवक मात्र 26 साल के थे. शहीद गुरसेवक के गांव गरनाला में मातम छाया है. वहीं, पिता सुच्चा सिंह ने कहा कि बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व है.

हाल ही में हुई थी शादी
पठानकोट हमले में अब तक 11 जवान शहीद हो चुके हैं, वहीं 16 घायल हैं. गुरसेवक बीते पांच साल से भारतीय वायुसेना में तैनात थे. हाल ही में उनकी शादी हुई थी. शहीद गुरसेवक के बड़े भाई भी भारतीय सेना में तैनात हैं. गुरसेवक की शहादत की खबर एयरफोर्स अधिकारियों ने उन्हीं को दी थी.

 

गम भी और गर्व भी
सुच्चा सिंह ने कहा कि हमें अपने बेटे के बिछुड़ने का दुःख भी है और शहादत पर गर्व भी कि वह अपने देश के काम आ सका. दुःख इस बात का है कि वह मेरा सहारा था. मेरे बड़े बेटे ने ही फोन कर बताया कि छोटा भाई शहीद हो गया है.

Advertisement

गुरदासपुर में भी शोक
शहीदों में पंजाब के गुरदासपुर के कुलवंत सिंह और फतेह सिंह भी शामिल हैं. वे भी भारतीय वायुसेना में ही थे.

Advertisement
Advertisement