पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में अंबाला के गुरसेवक सिंह भी शामिल हैं. गुरसेवक मात्र 26 साल के थे. शहीद गुरसेवक के गांव गरनाला में मातम छाया है. वहीं, पिता सुच्चा सिंह ने कहा कि बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व है.
हाल ही में हुई थी शादी
पठानकोट हमले में अब तक 11 जवान शहीद हो चुके हैं, वहीं 16 घायल हैं. गुरसेवक बीते पांच साल से भारतीय वायुसेना में तैनात थे. हाल ही में उनकी शादी हुई थी. शहीद गुरसेवक के बड़े भाई भी भारतीय सेना में तैनात हैं. गुरसेवक की शहादत की खबर एयरफोर्स अधिकारियों ने उन्हीं को दी थी.
गम भी और गर्व भी
सुच्चा सिंह ने कहा कि हमें अपने बेटे के बिछुड़ने का दुःख भी है और शहादत पर गर्व भी कि वह अपने देश के काम आ सका. दुःख इस बात का है कि वह मेरा सहारा था. मेरे बड़े बेटे ने ही फोन कर बताया कि छोटा भाई शहीद हो गया है.
गुरदासपुर में भी शोक
शहीदों में पंजाब के गुरदासपुर के कुलवंत सिंह और फतेह सिंह भी शामिल हैं. वे भी भारतीय वायुसेना में ही थे.
Gurdaspur (Punjab): Family members mourn death of IAF jawan Kulwant Singh who lost his life in #Pathankot attack. pic.twitter.com/YeoW3k9FD9
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
Gurdaspur (Punjab): Family members mourn death of IAF jawan Fateh Singh who lost his life in #Pathankot attack. pic.twitter.com/MjVzWZPa7E
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016