फरीदाबाद पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना सेक्टर-46 स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई थी. पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि यह घटना पिछले शुक्रवार को हुई, जब सब्जी बेचने वाले आरोपी प्रेमपाल (33) उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर गेस्ट हाउस ले गया.
बिना एंट्री के मिला कमरा
शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेमपाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि गेस्ट हाउस का कर्मचारी धनबहादुर गुरंग (40) ने बिना रजिस्टर में एंट्री किए प्रेमपाल को एक कमरा दिया था.
स्कूटर पर बच्ची को ले गया
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 'प्रेमपाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह स्कूटर पर बच्ची को गेस्ट हाउस ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. धनबहादुर गुरंग ने इसमें सहयोग किया, जिसके लिए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.' दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस में किसी भी व्यक्ति के एंट्री की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य है, लेकिन इस मामले में नियमों का उल्लंघन हुआ. धनबहादुर ने जानबूझकर रजिस्टर में एंट्री नहीं की, जिससे उसे आरोपी के अपराध में सहयोगी माना गया.
पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की रोकने के लिए सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.