देश में रोजाना कई जगहों पर आवारा कुत्तों के हमले के मामले आते हैं. इन पर काबू कैसे पाया जैसे इसके लिए तरह-तरह की तरकीबें अपनाई जाती हैं. लेकिन बीच हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि एक इंसान जावनरों के साथ हैवानों वाली हरकत कैसे कर सकता है?
दरअसल, फरीदाबाद में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स अपनी कार से एक फीमेल डॉग और उसके 4 पिल्लों को कुचलने की वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती है.
ड्राइवर ने पार कीं क्रूरता की सारी हदें
सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह कार ड्राइवर ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए फीमेल डॉग और उसके पिल्लों पर जान बूझकर कार चढ़ा दी. ये घटना 12 दिसंबर की है.
एक पिल्ले की मौके पर ही मौत
गनीमत रही कि इस वारदात में फीमेल डॉग और उसके तीन पिल्ले बच गए, जबकि एक पिल्ले की मौके पर ही मौत हो गई.
कार ड्राइवर राशिद खान के खिलाफ केस
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई इस घटना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार ड्राइवर राशिद खान के खिलाफ एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.