हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने नशे की ओवरडोज देकर छात्र की हत्या के मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश लाला को गिरफ्तार किया है. लाला नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार करता है और उसके ऊपर 18 केस दर्ज हैं. 2 महीने पहले लाला व उसके साथियों ने एक छात्र को नशे की ओवरडोज दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
2 महीने पहले ओल्ड फरीदाबाद के एमबीए छात्र की नशे की ओवरडोज के चलते मौत का मामला सामने आया था. 17 मई 2021 को मृतक कविश के पिता की शिकायत बिजेंद्र उर्फ लाला समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
2 महीने से फरार था लाला
इस मामले में पुलिस ने तुरंत संज्ञान दिखाते हुए हत्या में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भगिना, राम, पिंटू उर्फ नहीम उर्फ मीढा और विशाल उर्फ सुन्ना को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 2 जून को हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी तरुण और 9 जून को दो आरोपी भाइयों गौतम और राहुल को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, लाला तभी से फरार चल रहा था.
पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे. इसके बाद फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने काफी समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश बिजेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया.
लाला के खिलाफ 18 मामले दर्ज
लाला खतरनाक अपराधी है. वह नशे का अवैध कारोबार करता है. उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, अवैध हथियार, नशा तस्करी समेत 18 केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि लाला अपनी पत्नी से मिलने के लिए सेक्टर 12 में आया था. इसकी जानकारी पुलिस को लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.