scorecardresearch
 

हरियाणा: कोरोना के चलते परिवार के 4 लोगों की 10 दिन के भीतर मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 10 दिन के अंदर एक ही  परिवार के 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. देश में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है और लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में फरीदाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की पिछले 10 दिन के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

Advertisement
X
फरीदाबाद में कोरोना के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
फरीदाबाद में कोरोना के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 दिन के अंदर परिवार के चार सदस्यों की मौत
  • अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
  • पति-पत्नी व दोनों बेटों की कोरोना से मौत

हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 10 दिन के अंदर एक ही  परिवार के 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. देश में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है और लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में फरीदाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की पिछले 10 दिन के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

यह परिवार फरीदाबाद शहर की फ्रंटियर कॉलोनी में रहता था. मरने वालों में पति, पत्नी और दो बेटे हैं. इन चारों की मौत 10 दिन के अंदर हुई है. इस मामले को लेकर कॉलोनी वालों ने एक निजी अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख का बिल बनाया था. ढाई लाख रुपए कॉलोनी के लोगों ने जमा भी करा दिए. इसके बावजूद अस्पताल के द्वारा उनको प्रताड़ित किया गया. लोगों का यह भी आरोप है कि प्रशासन और अस्पताल की लापरवाही के चलते ऑक्सीजन समय पर ना मिलने पर इनके पुत्र रोहित की मौत हुई. पड़ोसियों के मुताबिक परिवार में पति- पत्नी व दो बेटे थे.

बता दें कि हरियाणा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते हरियाणा सरकार ने 9 जिलों में 30 अप्रैल से 3 मई तक रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement