फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने गए 11 साल के विनय का अपहरण कर बदमाशों ने 5 लाख की फिरौती मांगी. लेकिन पुलिस को पहले ही गुमशुदगी की सूचना मिल चुकी थी. कुछ घंटे बाद ही पुलिस को बच्चे का शव सुनसान इलाके में पड़ा मिला. इस दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने महज 2 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
10 मार्च की सुबह विनय क्रिकेट खेलने निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. परिवार ने उसे पूरी रात तलाशा और सुबह साढ़े 9 बजे पुलिस को शिकायत दी. कुछ देर बाद पिता के पास फिरौती के लिए फोन आया. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो बच्चे को मार देंगे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
किडनैप के बाद 11 साल के बच्चे की हत्या
अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर शव को मांगर इलाके में फेंक दिया था. पुलिस ने शव बरामद कर बीके अस्पताल भेजा, जहां परिवार ने उसकी पहचान की. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 2 घंटे में एसजीएम नगर से अजीत सिंह और शाहबाद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों दोस्त हैं और कर्ज में डूबे होने के कारण फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, जब बच्चे ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में पकड़े जाने के डर से उसके सिर पर भारी चीज मारकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर मांगर इलाके में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर स्कूटी और मोबाइल बरामद करने की कोशिश कर रही है.