scorecardresearch
 

फरीदाबाद में चुनाव प्रचार जोरों पर, गुर्जर और अवतार भड़ाना में सीधी टक्कर

फरीदाबादा लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद कृष्णपाल गु्र्जर मैदान में हैं जबकि उनके सामने चार बार सांसद रह चुके कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना हैं.

Advertisement
X
कृष्ण पाल गुर्जर और अवतार भड़ाना में भिड़ंत (Photo: Twitter)
कृष्ण पाल गुर्जर और अवतार भड़ाना में भिड़ंत (Photo: Twitter)

Advertisement

फरीदाबाद लोकसभा सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इस हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. यहां बीजेपी की टिकट पर मौजूदा सांसद कृष्णपाल गु्र्जर मैदान में हैं जबकि उनके सामने चार बार सांसद रह चुके कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना हैं. पिछले चुनाव में भी यही दोनों फरीदाबाद सीट पर आमने-सामने थे. वहीं आम आदमी पार्टी से नवीन जयहिंद और बीएसपी से मनधीर मान मैदान में हैं. इस सीट से कुल 27 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

गुर्जर के सामने भड़ाना

फिलहाल फरीदाबाद में चुनाव प्रचार चरम पर है. बीजेपी उम्मीदवार गुर्जर को विश्वास है कि क्षेत्र में विकास और मोदी की करिश्माई छवि वोट में तब्दील होगा. जबकि अवतार सिंह भड़ाना का कहना है कि इस बार फरीदाबाद में 'मोदी लहर' जैसी कोई चीज नहीं है. भड़ाना की मानें तो फरीदाबाद की जनता केंद्र सरकार के साथ-साथ स्थानीय सांसद से नाराज हैं, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा. साथ ही अवतार भड़ाना का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 'न्याय योजना' का वादा करने से फरीदाबाद में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है.

Advertisement

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों के बेटों से झोंकी ताकत

फरीदाबाद से बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर के बेटे और फरीदाबाद नगर निगम डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी मोर्चा संभाले हुए हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना भी जोर-शोर से पिता के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सुबह से शाम तक लोकसभा उम्मीदवार के साथ-साथ परिवार के बाकी सदस्य में जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं. फरीदाबाद में कांग्रेस ने पहले तिगांव से विधायक ललित नागर को टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने अवतार भड़ाना पर दांव लगाने का फैसला किया.

गुर्जर समुदाय मेरे साथ: भड़ाना

फरीदाबाद से बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों ही गुर्जर समुदाय से आते हैं. लेकिन चार बार सांसद रह चुके अवतार सिंह भड़ाना का कहना है कि गुर्जर समुदाय उनके साथ है. हालांकि दावे में कितना दम है यह तो 23 मई को ही साफ हो पाएगा. अवतार सिंह भड़ाना 1991 में पहली बार कांग्रेस की टिकट पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1999 के लोकसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर 2004 में अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत हासिल की. 2009 के लोकसभा चुनाव में अवतार सिंह ने फरीदाबाद से जीत दर्ज की. इस तरह से अवतार सिंह भड़ाना ने 3 बार फरीदाबाद से और एक मेरठ लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की.

Advertisement

गौरतलब है कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों फरीदाबाद, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, हिसार, गुड़गांव, भिवानी-महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल और अंबाला में एक साथ 12 मई को मतदान होना है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement