फरीदाबाद के नेशनल हाइवे 19 पर देर रात बाटा फ्लाई ओवर के पास क्रेन चालक की लापरवाही के चलते एक MBBS डॉक्टर की जान चली गई. बता दें कि मृतक डॉक्टर गौरव अपने दोस्त से मिलने के लिए क्लिनिक से अपनी बुलेट पर सवार होकर निकले थे लेकिन उनकी बीच रास्ते क्रेन से भिड़ंत हो गई और गंभीर चोटें आने से दर्दनाक मौत हुई.
MBBS डॉक्टर गौरव की देर रात एक सड़क हादसे में गंभीर चोटें लगने से मौत हुई है. मृतक डॉक्टर गौरव का बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी में क्लिनिक था जहां वे प्रैक्टिस करते थे. उनके क्लिनिक पर काम करने वाले सहयोगी बसंत कुमार की माने तो डॉक्टर गौरव के पास उनके किसी दोस्त का फोन आया था जिससे वह मिलने के लिए SSB अस्पताल के लिए निकले थे और उन्होंने क्लिनिक से निकलने के बाद उनके फोन पर 'यू आर ग्रेट' का मैसेज भी किया था जिसे उन्होंने सुबह देखा था.
सुबह जब उनके पिता का फोन उनके पास आया तब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. वहीं मृतक डॉक्टर गौरव के दोस्त ने बताया कि डॉक्टर गौरव बहुत ही सरल विचार के थे. उन्होंने कोरोना काल मे भी बहुत से गरीब लोगों का मुफ्त इलाज किया था. उनका जाना एक बहुत बड़ी क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.
घटना की कार्रवाई में जुटे चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में जैसे ही सूचना मिली वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की बाइक से डिटेल निकालकर उनके परिजनों तक पहुंचा गया. तब पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम गौरव है जो पेशे से MBBS डॉक्टर थे .उन्होंने बताया कि ये हादसा एक क्रेन चालक की लापरवाही के चलते हुआ है जिस पर उचित कार्रवाई की गई है. वहीं शव का पोस्टमार्टम भी हो चुका है और परिजनों को सौंप दिया गया है.