scorecardresearch
 

युवक की पिटाई के वक्त चुपचाप देखता रहा पुलिसवाला, वायरल वीडियो पर बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में लगा SPO बर्खास्त

नूंह हिंसा से चर्चा में आए बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है. फरीदाबाद पुलिस ने ये एक्शन उस वायरल वीडियो पर लिया है, जिसमें बिट्टू बजरंगी एक युवक को पीट रहा था और उसकी सुरक्षा में लगा एसपीओ चुपचाप खड़ा हुआ था.

Advertisement
X
बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में लगा पुलिसकर्मी बर्खास्त (फाइल फोटो)
बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में लगा पुलिसकर्मी बर्खास्त (फाइल फोटो)

हरियाणा के नूंह में हिंसा से विवादों में आए बिट्टू बजरंगी का एक युवक की पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की, जिसके बाद अब फरीदाबाद पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस ने बुधवार को बताया कि गोरक्षक राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) को बर्खास्त कर दिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक, एसपीओ प्रमोद कुमार के खिलाफ जांच के बाद ये एक्शन लिया गया है.  

उन्होंने बताया, "एसपीओ प्रमोद ने इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की और न ही संबंधित थाने के एसएचओ या उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात एसपीओ प्रमोद ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया, जिसके कारण पुलिस की छवि खराब हुई है. इसलिए उन्हें बर्खास्त किया गया है." 

Haryana: नूंह हिंसा से विवादों में आए बिट्टू बजरंगी ने युवक को पीटा, देखता रहा सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी  

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पिटाई 

Advertisement

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिट्टू बजरंगी किस तरह से एक युवक को जमीन पर लिटाकर बुरी तरह से पीट रहा है. इस वीडियो को बिट्टू बजरंगी ने अपने स्टेटस पर लगाया. पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों ने उसे पर एक नाबालिक से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उसके बाद उसे बुरी तरह पीटा.  

पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को किया रिहा  

पीड़ित के बयान पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मगर, इस वीडियो वायरल होने के बाद सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि आखिर सरेआम किसी युवक को पीटने का अधिकार बिट्टू बजरंगी को किसने दिया?  इस मामले में बिट्टू बजरंगी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में जांच में शामिल होने के बाद सोमवार को उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement