फरीदाबाद में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से दो आरोपियों को शिकायत दर्ज करने के 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मामला बलात्कार से जुड़ा था और पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने बिना समय गवाएं एक्शन लिया और दो आरोपियों की धरपकड़ कर ली. वहीं, बाद में उन्हें बकायदा अदालत के सामने पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया. इस बारे में एसीपी बल्लभगढ़ महेंद्र वर्मा ने विस्तार से बताया है. उनके मुताबिक पीड़िता की शिकायत मिलते ही एक टीम को मौके पर भेजा गया था.
एसीपी बल्लभगढ़ महेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला आदर्श नगर थाना एरिया का है. उपरोक्त थाना एरिया में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ शहजाद और आरिफ नाम के दो आरोपियों ने छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश की थी. पीड़ित लड़की ने उसके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में अपने परिजनों को बताया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
पुलिस ने दो घंटे में गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना एसएचओ और महिला थाना बल्लभगढ़ की पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई. पीड़िता के बयान को दर्ज कर तुरंत मेडिकल कराया गया. वहीं, पीड़िता की शिकायत के आधार पर ही आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पीड़िता की कॉलोनी के ही रहने वाले हैं. लड़कों ने लड़की को लिफ्ट देने के बहाने पहले बाइक पर बैठाया और फिर उसके साथ बदसलूकी की. इस घटना के बारे में पीड़िता ने तुरंत अपने परिवार को बताया और फिर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. गिरफ्तार आरोपी आरिफ की उम्र 21 वर्ष है और आरोपी शहजाद की उम्र 20 वर्ष है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया था. अदालत ने दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है.