scorecardresearch
 

निकिता हत्याकांडः आरोपियों के वकील को मिली जान से मारने की धमकी

वकील अनीष खान ने कहा कि उन्हें धमकी फेसबुक पर दी जा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर से की है और धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
निकिता तोमर (फाइल फोटो)
निकिता तोमर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वकील ने कहा- फेसबुक पर मिल रही धमकी
  • पुलिस कमिश्नर से की गई है शिकायत
  • 28 अक्टूबर को हुई थी निकिता की हत्या

फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ और हथियार मुहैया कराने वाले आरोपियों का केस लड़ने वाले वकील अनीष खान को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है. 

Advertisement

वकील अनीष खान ने कहा कि उन्हें धमकी फेसबुक पर दी जा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर से की है और धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि उन्होंने पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. 

उन्होंने कहा कि बचाव के लिए पक्ष रखना सभी का अधिकार है और मैं एक वकील होने के नाते ही तौसीफ और उसके अन्य साथियों का केस लड़ रहा हूं. मैं कोर्ट के सामने उनका मजबूत पक्ष रखूंगा, सही गलत का फैसला कोर्ट करेगा. 

बता दें कि 28 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी. कत्ल के आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं. तौसिफ ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उसने निकिता की हत्या की योजना वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद बनाई थी. तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था. 

Advertisement
Advertisement