हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का प्रपोजल ठुकराने पर 40 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी खुद शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है, जो महिला के पड़ोस में रहता था. उसी ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना 8 फरवरी को फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में हुई. यहां 40 वर्षीय महिला यूनिवर्सिटी की कैंटीन में काम करती थी. वह गुरुवार की सुबह अपनी सहेली के साथ काम पर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में आरोपी अशोक उर्फ नंदलाल पहले से झाड़ियों में छिपा बैठा था.
जब महिला वहां से गुजरी तो अशोक ने रास्ता रोक लिया और जबरन साथ ले जाने का दबाव बनाया. जब महिला ने विरोध किया और जाने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने चाकू निकालकर गर्दन पर तीन बार वार किया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या
मृतका की भाभी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत में कहा है कि आरोपी अशोक लंबे समय से पीछा कर रहा था. हालांकि मृतका ने सामाजिक बदनामी के डर से कभी शिकायत नहीं की.
महिला मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थी. साल 2012-13 में फरीदाबाद के रहने वाले युवक से शादी की थी, लेकिन साल 2018 में पति की मौत हो गई. इसके बाद से वह यूनिवर्सिटी की कैंटीन में काम कर अकेले जीविका चला रही थी.
इस मामले में सूरजकुंड थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है. सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं. आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.