फरीदाबाद के मवाई गांव के पास झाड़ियों में लाल रंग के सूटकेस में महिला का धड़ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने जब सूटकेस से आ रही तेज बदबू को महसूस किया, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
शव एक हफ्ते पुराना
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फॉरेंसिक टीम ने जांच की, जिसमें पता चला कि शव करीब एक हफ्ते पुराना है. अधिकारियों के अनुसार, महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच होने की संभावना है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
आसपास के लोगों से पूछताछ जारी
खेडीपुल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है, और महिला के अन्य शरीर के हिस्सों की तलाश की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त उषा देवी ने बताया, 'धड़ की हालत बहुत खराब हो चुकी है, जिससे साफ है कि यह शव यहां करीब एक हफ्ते से पड़ा था. आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके.'
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से मवाई गांव और आसपास के इलाकों में डर का माहौल है. पुलिस अलग-अलग थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट चेक कर रही है ताकि महिला की पहचान हो सके. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जाएगी.