scorecardresearch
 

Haryana News: खेत में लगी आग को बुझाने में जिंदा जल गया किसान, घर में पसरा मातम, 5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल भी हो गई खाक

हरियाणा के चरखी दादरी (Charkhi Dadri) में खेत में लगी आग बुझाने में एक किसान जिंदा जल गया. वहीं भीषण आग की चपेट में आने से करीब पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गई. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
खेत में लगी आग को बुझाती फायर ब्रिगेड.
खेत में लगी आग को बुझाती फायर ब्रिगेड.

हरियाणा (Haryana) के चरखी दादरी (Charkhi Dadri) में एक किसान की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. दरअसल, किसान ने गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई. इसके बाद किसान मौके पर पहुंचा तो आग बुझाने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिसके बाद किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद किसान के घर में मातम पसर गया. वहीं आग से पांच एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना चरखी दादरी के गांव सांतोर की है. यहां गेहूं के खेतों में किसी कारण से आग लग गई. आग की चपेट में करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल आ गई. खेतों में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट.

यह भी पढ़ें: UP: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 500 एकड़ में फैली खड़ी फसल जलकर हुई राख

दरअसल, गांव सांतोर में मंगलवार दोपहर गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. खेतों में आग लगने की सूचना पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे और जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान करीब 45 वर्षीय किसान जयप्रकाश अपने खेत में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचे तो आग की चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान किसान जयप्रकाश खेतों में मृत मिले.

Advertisement

मृतक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने खेतों में पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम किया गया. मृतक के परिजन सतबीर व सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खेतों में आग बुझाने के प्रयास में किसान जयप्रकाश की मौत हुई है. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर उचित मुआवजे की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement