scorecardresearch
 

जींद महापंचायत में गरजे राकेश टिकैत, बोले- जब-जब राजा डरता है, किलेबंदी करता है

जींद की इस महापंचायत में कई प्रस्ताव भी पास किए गए हैं. इसमें तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग की गई है, साथ ही किसानों पर जो केस किए गए हैं उन्हें वापस लेने की मांग की गई है.

Advertisement
X
हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत (PTI)
हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान आंदोलन के समर्थन में जींद में महापंचायत
  • राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

देश में दो महीने से जारी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. बुधवार को इसी आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के जींद में महापंचायत हुई. भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने इस महापंचायत में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

जींद की इस महापंचायत में कई प्रस्ताव भी पास किए गए हैं. इसमें तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग की गई है, साथ ही किसानों पर जो केस किए गए हैं उन्हें वापस लेने की मांग की गई है. जींद की महापंचायत में कुल पांच प्रस्ताव पास किए गए हैं. साथ ही 26 जनवरी को जिन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा कर दिया जाए.
 

जींद महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है. दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं. 

संबोधन में राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे. टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे. राकेश टिकैत की ओर से ट्वीट भी किया गया कि पहले गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए, तब आगे की बात होगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि राकेश टिकैत जब मंच पर बोलने के लिए खड़े हुए तो यहां बना मंच ही टूट गया. दरअसल, जिस जगह ये महापंचायत हो रही थी वहां पर उम्मीद से अधिक लोग आ पहुंचे और मंच पर भी लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी.

आपको बता दें कि राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर जारी किसानों का आंदोलन फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. इसी के समर्थन में पिछले कई दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में किसानों की महापंचायत हो रही है. 


 

Advertisement
Advertisement