scorecardresearch
 

हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा... घने कोहरे के बीच नहर में जा गिरी क्रूजर, 10 लोग लापता

हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) में घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां एक क्रूजर गाड़ी (Cruiser Car) भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) में गिर गई. हादसे में 10 लोग लापता हो गए. रेस्क्यू के दौरान 10 साल के बच्चे को बचा लिया गया. वहीं एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग. (Screengrab)
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग. (Screengrab)

हरियाणा के फतेहाबाद में घने कोहरे के बीच क्रूजर गाड़ी नहर में जा गिरी. इस घटना में 10 लोग लापता हैं. देर रात तक रेस्क्यू के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे को बचा लिया गया. वहीं 55 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी मिली हे. अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गांव महमड़ा के कुछ लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल लेने गए थे. ये लोग देर रात करीब 10 बजे क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारेवाला की तरफ आ रही थी, तभी भाखड़ा नहर के पुल पर घने कोहरे में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. गाड़ी नहर में गिरने से ठीक पहले ड्राइवर ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन घटनास्थल पर ड्राइवर नहीं मिला.

यहां देखें Video

गाड़ी में सवार 12 अन्य लोग नहर में जा गिरे, जिनमें 10 साल का बच्चा भी था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान 10 साल के बच्चे को बाहर निकाल लिया गया. वहीं 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव मिला है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि गाड़ी का ड्राइवर जरनैल सिंह गाड़ी से कूद गया था. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए. रतिया पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गईं.

इस घटना को लेकर हेड कॉन्स्टेबल गुरमीत सिंह ने कहा कि शादी से लौटकर आ रहे थे. रास्ते में कोहरा काफी ज्यादा था. इसी की वजह से लग रहा है कि दिखाई नहीं दिया और गाड़ी नहर में जा गिरी. कितने लोग सवार थे, अभी यह कन्फर्म नहीं है. बता रहे हैं कि 13-14 लोग थे. बच्चे को हम निकालकर लाए हैं, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement