हरियाणा के बहादुरगढ़ में पिता और बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. दोनों ने घर में ही जहर खा लिया था. बेटी ने तुरंत दम तोड़ दिया जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई.
मामला बहादुरगढ़ के दयानंद नगर का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृतकों की पहचान सुनील और उसकी 21 वर्षीय बेटी अंशुल के रूप में हुई है.
अंशुल जन्म से ही दिव्यांग थी. इस वजह से वो चलने-फिरने और खाने-पीने में असमर्थ थी. अंशुल पूरी तरह से दूसरे व्यक्ति पर निर्भर थी. बताया जा रहा है कि पिता सुनील अपनी बेटी की अपंगता से परेशान था. सुनील शराब का भी आदी था और इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था.
जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय सुनील की पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. उसी समय मानसिक रूप से परेशान सुनील और अंशुल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जहर पीने के बाद अंशुल की तुरंत मौत हो गई. वहीं सुनील को उसके परिजन बहादुरगढ़ के परम शक्ति संजीवनी अस्पताल लेकर गए.
वहां इलाज के दौरान सुनील ने भी दम तोड़ दिया. मौत का कारण मानसिक परेशानी है या कुछ और पुलिस इसकी जांच कर रही है. सिटी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक दहिया ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.