हरियाणा के रोहतक जिले में डोभ गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी युवक ईंट और लाठी से बेरहमी से हत्या करता हुआ नजर आ रहा है.
पुलिस का कहना है इस संबंध में कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, उसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी की बहन को भगा कर ले गया था जिस वजह से हत्या का अंजाम दिया गया.
27 जुलाई की सुबह डोभ गांव में स्थित बालाजी मंदिर के पास एक युवक की हत्या हुई थी. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतक युवक की पहचान मनोज उर्फ मोनू के रूप में हुई थी.
मृतक के अंकल धर्मबीर की शिकायत के आधार पर अकबरपुर में उसके पिता रणबीर सहित कई लोगों के खिलाफ इस हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आज रक्षित और रणवीर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
अब उन्हें शनिवार को आदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. इस मामले में अकबरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 2 साल पहले मृतक मनोज आरोपी रक्षित की बहन को अपने साथ भगा ले गया था. उसी का बदला लेने के लिए रक्षित ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मृतक मनोज मंदिर परिसर में प्रवेश करता है और आरोपी रक्षित उसके पीछे पीछे वहां आ जाता है. फिर वो ईंट से उसके सिर पर वार करता है. मनोज के गिरने के बाद आरोपी रक्षित ताबड़तोड़ ईंट से उसके ऊपर वार करता है. अंत में लाठी से पीट कर उसकी हत्या कर दी गई.
(इनपुट - सुरेंद्र सिंह)