उबर कैब ड्राइवर द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में गुड़गांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की पहचान कर ली है. उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. गुड़गांव के सेक्टर 56 थाने में पीड़ित महिला के शिकायत के आधार पर यह केस दर्ज हुआ है.
पीड़ित महिला के मुताबिक, उसने अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत वेबसाइट में दर्ज भी की, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. एक फेसबुक पोस्ट में पीड़िता के भाई ने 30 मई को दर्ज की शिकायत की कॉपी पोस्ट की और साथ ही कंपनी के जवाब को भी सबके साथ शेयर किया.
पोस्ट में लिखा था, 'मेरी बहन ने गुड़गांव से आपकी कैब बुक की थी और कैब ड्राइवर विनोद ने उसे जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. इसकी शिकायत भी उबर कंपनी में दर्ज की गई, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया, न ही कोई जवाब आया है.'
कंपनी ने अपने जवाब में लिखा, 'अभी मामले के बारे में ड्राइवर से पूछ रहे हैं . इस तरह के मामलों के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.' दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि दिल्ली में उबर और ओला कैब बैन है , लेकिन ये गैरकानूनी तरीके से अब भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
गौरतलब है कि नॉर्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला में 25 साल की महिला के साथ उबर कैब ड्राइवर ने रेप किया था. महिला, गुड़गांव के एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. उसने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि उसके साथ सराय रोहिल्ला और इंद्रलोक के पास एक सुनसान जगह पर रेप हुआ. ड्राइवर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. रेप के बाद उसने महिला को घर छोड़ दिया था.