गुड़गांव पुलिस ने AAP नेता योगेंद्र यादव समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सभी पर 21 फरवरी 2015 को एक राज्यव्यापी मार्च के दौरान यातायात बाधित करने का आरोप है. इस मार्च का नेतृत्व योगेंद्र यादव ने किया था.
गौरतलब है कि यह मार्च ओल्ड गुड़गांव के कमला नेहरू पार्क से सेक्टर-14 स्थित स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आवास तक निकाला गया था. गुड़गांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि मार्च के दौरान कई सड़कों पर यातायात बाधित हुआ था. विर्क ने कहा, 'हमने स्थानीय कोर्ट में इस बाबत एक चालान और वीडियो सबूत जमा किए हैं.'
सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर में योंगेद्र यादव के अलावा परमजीत सिंह, जेएस कदयान, आरसी राव, गीता गणेश और चार अन्य का नाम शामिल है. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 233 और हरियाणा पुलिस एक्ट के तहत मामल दर्ज किया गया है.