हरियाणा में 10 दिनों से चले आ रहे जाट आंदोलन के दौरान जींद जिले में सबसे ज्यादा उपद्रव हुआ है. जिले के उचाना थाना क्षेत्र में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान तोडफोड़, आगजनी और सड़क जाम करने पर लगभग एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आंदोलनकारियों ने फूंके पुलिस स्टेशन
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उचाना थाना इंचार्ज ओमप्रकाश ने शिकायत में बताया कि बीते 20 फरवरी शाम को लगभग 125 अज्ञात लोगों ने थाने में घुसकर तोडफोड़ की. इसके बाद पुलिस चौकी को आग लगा दी गई. इससे थाना और पुलिस चौकी को बड़ा नुकसान हुआ है.
अलग-अलग शिकायतों में 1000 लोगों पर केस
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के मैनेजर चंद्रभान की शिकायत पर बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नायब तहसीलदार होशियार सिंह की शिकायत पर तहसील कार्यालय में नुकसान पहुंचाने पर अज्ञात 250 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मार्केट कमेटी कार्यालय के सचिव जोगेंद्र सिंह की शिकायत पर मार्केट कमेटी में तोडफोड़ करने पर 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.