हरियाणा के अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के डिब्बें में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग के साथ ही जोरदार धमाका भी हुआ.दरअसल, यह धमाका गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ. बताया जाता है कि स्टेशन से कुछ दूर ट्रैक पर ट्रेन के कुछ डिब्बे लगे थे, जिसमें रेलवे के कर्मचारी खाना बना रहे थे. इसी दौरान आग लग गई और सिलेंडर में धमाका हो गया.
आग लगने और धमाके से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जाता है कर्मचारियों के लिए खड़े डिब्बे में रखे 3 गैस सिलेंडर रखे हुए थे. इसमें से एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.
फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाले हालात
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंची.तब जाकर आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों के भी आग को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे लग गए.
आग के साथ धमाके की आवाज से डर गए लोग
इस घटना को लेकर स्टेशन मास्टर का कहना है कि ट्रेन की खड़े डिब्बों में आग लगी थी. अब घटना की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या हुआ था. बता दें कि जब आउटर पर खड़ी ट्रेन में आग लगी तो स्टेशन पर खड़े यात्री भी डर गए. क्योंकि आग लगने के साथ ही एक धमाका भी हो गया था. इस कारण लोग और ज्यादा परेशान हो गए.
आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत
आग बुझाने के लिए पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि हमें आग की सूचना मिली तो हम दो अग्निशमन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए.तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था. तब एक और दमकर गाड़ी मंगवाई गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया.