scorecardresearch
 

फरीदाबाद पटाखा बाजार में भीषण आग से 233 दुकानें खाक, 5 गंभीर रूप से घायल

फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड के पटाखा बाजार में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. आग ने आसपास की करीब 200 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है. आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
फरीदाबाद के पटाखा बाजार में आग
फरीदाबाद के पटाखा बाजार में आग

फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड के पटाखा बाजार में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. आग ने आसपास की करीब 200 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है. आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धनतेरस के मौके पर बाजार में बहुत भीड़ थी.


Advertisement

आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, जबकि एक दुकानदार दिलीप शर्मा के मुताबिक दुकान नंबर 9 और 10 के नजदीक किसी ने पटाखों को चेक करने के लिए आग जलाई, जिससे आग लगी. इसके बाद देखते ही देखते आसपास की दुकानों में आग फैल गई. आसपास खड़ी 150 टू व्हीलर गाड़ि‍यों और 25 से अधि‍कार कारों में भी आग लगने की खबर है. इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

दमकल सूत्रों ने बताया कि एनआईटी के दशहरा ग्राउंड में पटाखों की करीब 233 स्टॉल आग की भेंट चढ़ गई. इस दौरान करोड़ों रुपये के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ि‍यां पहुंची और आग बुझाने में लग गईं. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर देर से पहुंची.

Advertisement

पुलिस आयुक्त एएस चावला और महापौर अशोक अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे. दूसरी ओर, इस घटना के विरोध में लोगों ने बादशाह खान चौक पर जाम लगा दिया. जाम लगा रहे दुकानदारों ने कई वाहनों को भी क्षति पहुंचाई. बाद में पुलिस ने जाम लगा रहे दुकानदारों को तितर-बितर किया. जिला उपायुक्त ने इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement