हरियाणा के हिसार में बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिंद्रा शोरूम पर 50 राउंड फायरिंग की. इसके बाद फिरौती के लिए पर्ची फेंक कर भाग गए. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हिसार के एसपी मोहित हांडा ने बताया कि हमें तीन सवा तीन के बीच सूचना मिली थी कि हिसार के ऑटो मार्किट में महिंद्रा शोरूम में तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर फायरिंग की है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की. साथ ही महिंद्रा शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने में कब्जे में ले लिया.
देखें वीडियो...
CCTV फुटेज से मिले कुछ बदमाशों के क्लू
एसपी ने आगे बताया कि हमारी टीम ने सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाशों के क्लू मिले हैं. उन्हें जल्दी से गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई है वो करेंगे. लोगों से मेरी अपील है कि शांति बनाए रखें. इसके अलावा एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.