scorecardresearch
 

'मोनू मानेसर और अन्य ने चलाई गोली, पुलिस को...', गुरुग्राम फायरिंग में घायल की मां ने उठाए सवाल

गुरुग्राम में पथराव और फायरिंग की घटना में घायल मोइन इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेगा. मोइन की मां शाहीन परवीन ने गुरुग्राम पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. शाहीन ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताई और सवाल भी उठाए हैं.

Advertisement
X
घायल मोइन की मां शाहीन परवीन
घायल मोइन की मां शाहीन परवीन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में 6 फरवरी को दो समुदायों के बीच पथराव और फायरिंग की घटना हुई थी. पटौदी बाबरशाह मोहल्ले में हुई फायरिंग की इस घटना में 12वीं का छात्र 20 साल का मोइन भी घायल हो गया था. घटना के समय किराने की दुकान पर खरीदारी करने निकला मोइन इस साल बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएगा.

Advertisement

बताया जाता है कि मोइन किराने की दुकान से सामान खरीदने के लिए घर से निकला था. इसी बीच दो समुदाय के लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. देखते ही देखते गोलियां भी तड़तड़ाने लगीं. पथराव और फायरिंग से घबराया मोइन अपने घर की तरफ भागा. इतने में ही पीछे से आई एक गोली उसके शरीर को भेदती हुई पेट में आ धंसी.

मोइन को गंभीर हालत में उपचार के लिए आनन-फानन में गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने उपचार के बाद मोइन को अस्पताल से छुट्टी दे दी है लेकिन वह इस हालत में नहीं है कि स्कूल जा पाए या बैठ सके. मोइन को इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी देनी थी जो 20 तारीख से शुरू हो रही है. मोइन इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएगा.

Advertisement

घायल मोइन की मां शाहीन परवीन का दावा है कि उनका बेटा लड़ाई-झगड़े में शामिल ही नहीं था. उन्होंने ये सवाल भी किया कि उनका बेटा जब लड़ाई-झगड़े में कहीं था ही नहीं तो फिर उसको गोली क्यों मारी गई. शाहीन ने पुलिस से शिकायत करने की जानकारी दी और कहा कि हमने मोनू मानेसर के साथ गोली चला रहे अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को बताए लेकिन इसके बावजूद सभी आरोपी आजाद घूम रहे हैं.

गुरुग्राम की घटना में घायल मोइन
गुरुग्राम की घटना में घायल मोइन

उन्होंने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताई और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की. घायल मोइन की मां शाहीन परवीन ने गुरुग्राम पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि जिनकी वजह से मेरा बेटा 12वीं की परीक्षा देने से वंचित रह गया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 

मोनू मानेसर पर फायरिंग का आरोप

घायल मोइन ने बजरंग दल के संयोजक मोनू मानेसर और अन्य पर फायरिंग के आरोप लगाए हैं. पीड़ित की मां शाहीन परवीन ने गुरुग्राम पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. बजरंगदल का जिला संयोजक मोनू मानेसर बाबरशाह मोहल्ले में हुए विवाद के बाद अवैध असलहे के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करता मोबाइल फोन के कैमरों में कैद हुआ था.

Advertisement

फायरिंग का वीडियो वायरल

ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. अवैध असलहे से फायरिंग करते मोनू मानेसर का वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया है. पुलिस ने घायल मोइन का बयान भी दर्ज किया है. पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने में घटना के 10 दिन बाद भी विफल रही है. क्या पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने से बच रही है? इसके साथ ही कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों को इन सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा.

 

Advertisement
Advertisement