हरियाणा के रोहतक में एक शादी समारोह मातम में बदल गया. दरअसल शनिवार को समारोह के दौरान की गई फायरिंग से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम दीपक था.
शादी में घुड़चढ़ी के वक्त नाच-गाने के दौरान हुई फायरिंग में दीपक को गोली लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दीपक शादी समारोह में शामिल होने जींद अपनी ससुराल आया हुआ था. यहां उसकी पत्नी के चचेरे भाई की शादी का आयोजन चल रहा था.