scorecardresearch
 

हरियाणा: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 युवकों को लगी गोली, PGI रोहतक में भर्ती

हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शनिवार को गोली चल गई. जानकारी के मुताबिक कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जाने के कुछ देर बाद ही यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि गोली लगने से चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

Advertisement
X
वारदात से कुछ देर पहले ही यूनिवर्सिटी से निकले थे राज्यपाल (सांकेतिक फोटो)
वारदात से कुछ देर पहले ही यूनिवर्सिटी से निकले थे राज्यपाल (सांकेतिक फोटो)

हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शनिवार को गोली चल गई. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद के पीछे पैसों का लेन-देन है. हमलावर मौके से भाग गए हैं. उनका पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रोहतक की इस यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शनिवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी शामिल होने आए थे. उनके जाने के कुछ देर बाद ही गोलीवारी की वारदात हुई. बताया जा रहा है कि गोली लगने से चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उन्हें पहले पीजीआई जे लाया गया, उसके बाद एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वारदात की वजहों का पता लगा रही पुलिस

लोगों का कहना है कि स्कार्पियो सवार होकर आए युवकों ने कार में सवार इन चार युवकों पर फायरिंग की थी. वारदात में तीन लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. उनकी तलाश की जा रही है. 

पीजीआईएमएस थाने के एसएचओ प्रमोद गौतम ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं. इनमें छात्र भी हैं. हम मामले में जांच कर रहे हैं कि किसने गोली चलाई. शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के पीछे कुछ पैसे का विवाद था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएचओ ने बताया कि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Advertisement
Advertisement