हरियाणा के कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर कमोदा गांव के पास डाक कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस हादसे में 2 कावड़ियों की मौत हो गई जबिक 5 घायल हो गए .
जानकारी के मुताबिक पांचों घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. दो गंभीर कांवड़ियों को पीजीआई चंडीगढ़, एक को कल्पना चावला रेफर कर दिया गया. 2 कांवड़ियों को PGI अस्पताल रेफर किया गया है. दो को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में भर्ती कराया गया है.
डाक कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों पर उस समय कहर बरपा जब एक तेज रफ्तार कार सवार कावड़ियों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि सावन के महीने में इन दिनों कांवड़िए कांवड़ लेकर अपने गांव और शहर जा रहे हैं.
घटना को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि कार चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अभी मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले सोनीपत में सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई थी.
सोनीपत से गुजरने वाले पानीपत रेवाड़ी नेशनल हाइवे पर चिढ़ाना गांव के पास पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 3 कावड़ियों की मौत हो गई जबकि 5 से 6 कावड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
मृतक और घायल कांवड़िए महेंद्रगढ़ के सुरेहती गांव के रहने वाले थे और हरिद्वार से गांव के लिए कावड़ लेकर निकले थे. जैसे ही सोनीपत पुलिस को हादसे की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया. घायलों का इलाज कई निजी अस्पतालों में चल रहा है.