scorecardresearch
 

गुरुग्राम जमीन घोटाले में लगातार दूसरे दिन पूर्व CM हुड्डा से ED की पूछताछ

गुरुग्राम जमीन घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) में पूछताछ हो रही है. यह पूछताछ चंडीगढ़ में हो रही है. पूर्व सीएम से लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो- AajTak)
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो- AajTak)

Advertisement

  • हरियाणा के पूर्व सीएम से लगातार दूसरे दिन पूछताछ
  • सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के दिए थे आदेश

गुरुग्राम जमीन घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) में पूछताछ हो रही है. यह पूछताछ चंडीगढ़ में हो रही है. पूर्व सीएम से लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी है.

इससे पहले गुरुवार को भी पूछताछ के लिए वह प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे थे. जांच एजेंसी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समन जारी कर गुरुवार को पेश होने के लिए कहा था.

जनवरी 2019 में, सीबीआई ने सीएम हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख बिल्डरों का भी नाम शामिल हैं.

यह मामला गुरुग्राम में 1400 एकड़ जमीन में 95 प्रतिशत बिल्डर को बेचने का है. नवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चंडीगढ़ स्थित ऑफिस में अधिकारियों ने हुड्डा से गुरुवार (25 जुलाई) देर रात तक पूछताछ की. उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई. इसके बाद आज (शुक्रवार) भी उनसे पूछताछ जारी है.

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी उनसे एजेएल प्लॉट आवंटन और मानेसर जमीन अधिग्रहण मामले में पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement