scorecardresearch
 

हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन को मिली दो अहम कमेटियों में जगह, कांग्रेस ने किया ऐलान

हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी जाने के बाद कांग्रेस ने पूर्व सीएम भजनलाल के दूसरे बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन को प्रदेश इलेक्शन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में जगह दी गई है.

Advertisement
X
हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन
हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन

हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी जाने के बाद कांग्रेस ने पूर्व सीएम भजनलाल के दूसरे बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन को प्रदेश इलेक्शन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में जगह दी गई है. कमेटियों की लिस्ट पहले जारी हो चुकी थीं, लेकिन उनमें कुछ नाम और जोड़े गए. दोनों कमेटियों में सबसे ऊपर उनका नाम है. चन्द्र मोहन ने ही चांद मोहम्मद बनकर फिजां से दूसरी शादी कर ली थी, इसके चलते तब काफी हंगामा हुआ था.

Advertisement

कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी में इन नेताओं को जगह मिली है. 

1. चन्द्र मोहन
2. अकरम खान
3. रामकिशन गुरियार
4. अतर सिंह सैनी
5. डॉ. अजय चौधरी
6. राकेश तंवर
7. हरिओम कौशिक
8. परमवीर टोहाना
9. आनंद सिंह दांगी
10. धर्मवीर कोलेखां
11. रघुवीर भारद्वाज
12. रमेश सैनी

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में इन्हें शामिल किया गया है 

1. चन्द्र मोहन
2. अकरम खान
3. शैली चौधरी
4. अतर सिंह सैनी
5. डॉ. अजय चौधरी
6. समशेर सिंग गोगी
7. परमवीर टोहाना
8. आनंद सिंह दांगी
9. अनिरुद्ध चौधरी
10. सतेन्दर मोरे
11. नाहर सिंह संधू
12. अनंत दहिया
13. जगदीश मंडोलीवाला
14. सरदार अमन चीमा
15. अनिल सैनी
16. कंवरदीप सैनी
17. बलजीत कौशिक
18. पंकज पुनिया
19. कुलबीर सोहल
20. सुभाष बत्रा
21. अनिल सैनी

बता दें कि अपनी प्रेमिका फिजा के लिए चंद्र मोहन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम चांद मोहम्मद रख लिया था. हालांकि बाद में वह अपने पुराने अवतार में लौट आए थे. चंद्रमोहन हरियाणा के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं. उन्हें सियासत का माहिर खिलाड़ी माना जाता है. इसी के चलते चंद्रमोहन 5 बार विधायक चुने जाने के बाद हुड्डा सरकार में उपमुख्‍यमंत्री के पद तक पहुंच गए थे. फिजा को तलाक देने के बाद चंद्रमोहन ने फिर से राजनीति में कदम रख दिया और कांग्रेस पार्टी छोड़ पिता द्वारा बनाई गई हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी में भाई कुलदीप बिश्नोई के साथ आ गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement