scorecardresearch
 

हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में ली अंतिम सांस

इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम में स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली. बता दें कि उन्होंने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की थी.

Advertisement
X
Om Prakash Chautala (File Photo)
Om Prakash Chautala (File Photo)

हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे. उन्होंने आखिरी बार 2005 में रोड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ा था. चौटाला परिवार मूल रूप से हिसार का रहने वाला है और ये इलाका जाटों का गढ़ माना जाता है. हरियाणा की राजनीति में जाट समुदाय का अच्छा खासा प्रभाव है. राज्य में करीब 26 से 28 फीसदी आबादी है और 36 विधानसभाओं में प्रभाव है.

Advertisement

ओमप्रकाश को विरासत में मिली सियासत

हरियाणा और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे. देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे. उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है. जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. ओमप्रकाश 1989 से 1991 तक मुख्यमंत्री रहे. 1991 में लोकसभा चुनाव हारे और यहीं से उनकी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई. 1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई. 2005 तक वे हरियाणा के सीएम बने. 2001 में देवीलाल का देहांत हो गया. ओमप्रकाश चार बार हरियाणा के सीएम रहे.

ये भी पढ़ें: चौधरी देवीलाल की विरासत, जाट पॉलिटिक्स, विवाद पर विवाद..., ऐसी रही ओम प्रकाश की पॉलिटिक्स

Advertisement

87 साल की उम्र में पास की थी 10वीं-12वीं

ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी. चौटाला ने 2019 में 10वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे. अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक लिया था. अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था, जिसमें उन्होंने 88% अंक प्राप्त किए थे. चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी.

ये भी पढ़ें: 87 की उम्र में पास की 10वीं-12वीं परीक्षा, ओमप्रकाश चौटाला पर बन चुकी है ये फिल्म

कैसा है चौटाला का पारिवारिक स्ट्रक्चर

ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे हैं. अजय और अभय चौटाला. अजय और अभय चौटाला के दो-दो बेटे हैं. अजय चौटाला के बेटों का नामा दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला है. दोनों ही राजनीति में हैं. वहीं, अभय चौटाला के बेटों का नाम कर्ण और अर्जुन चौटाला है. ये दोनों भी राजनीति में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement