पूर्व मिस इंडिया एकता चौधरी ने गुड़गांव के एक बीपीओ में काम करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है.
क्राइम ब्रांच की साईबर सेल को एकता चौधरी ने शिकायत की थी कि कोई उनकी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल कर रहा है. साईबर सेल ने जांच के बाद गुड़गांव सेक्टर 56 में रहने वाले मोहित वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक मोहित वर्मा एकता चौधरी के फर्जी फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल फैशन शो के एंट्री पास या लोगों से दोस्ती करने के लिए करता था. पुलिस ने अभी तक मोहित वर्मा को गिरफ्तार नहीं किया है.