scorecardresearch
 

गुड़गांव: अस्पताल में गोलीबारी मामले में 4 और गिरफ्तार

गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में गोलीबारी के मामले में 4 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X

गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में गोलीबारी के मामले में 4 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (अपराध) महेश्वर दयाल ने बताया कि दिनेश, राजू, लखन और मंजीत के साथ घटना के मुख्य आरोपी मनोज को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मनोज को पहले ही घटना की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था.

सात लोगों के एक समूह ने एक निजी अस्पताल के आईसीयू में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें बाप-बेटा घायल हो गए थे. जहां जोगिंदर ने बीते दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement