scorecardresearch
 

Gurugram: चोरी, लूटपाट, स्नेचिंग और... नशा करने के लिए 4 लड़कों ने बनाया गैंग, ऐसे सामने आई सच्चाई

गुरुग्राम के थाना सेक्टर-9 में एक छात्रा ने शिकायत दी थी कि दोपहर 2 बजे सेक्टर-7 एक्सटेंशन आचार्य पुरी रोड पर दो अज्ञात लड़के स्कूटी पर सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हरियाणा में गुरुग्राम के थाना सेक्टर-9 पुलिस ने ऐसे गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दो दर्जन से ज्यादा चोरी, लूटपाट, छिना-झपटी और झगड़ो की वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 2 स्कूटी और स्नेचिंग किए गए 19 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. 

Advertisement

थाना सेक्टर-9 के एसएचओ संदीप के मुताबिक, 25 जनवरी को एक छात्रा ने शिकायत दी थी कि दोपहर 2 बजे सेक्टर-7 एक्सटेंशन आचार्य पुरी रोड पर दो अज्ञात लड़के स्कूटी पर सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह के मास्टरमाइंड था अनिल उर्फ नन्हे

आरोपियों की पहचान दीपांशु उर्फ गप्पू , हर्ष उर्फ पीयूष , अनिल उर्फ नन्हे और कृष्ण के रूप में हुई. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दीपांशु और हर्ष नशा करने के आदि है और अनिल उर्फ नन्हे के कहने पर नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट, छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे. लूटपाट और छीना झपटी के सामान को अपने गिरोह के मास्टरमाइंड अनिल देते थे.

Advertisement

19 वारदातों को अंजाम देने का हुआ खुलासा 

इसके बाद अनिल समान के बदले उन्हें नशा करने के लिए रुपए और शराब इत्यादि देता था. अनिल लूटे हुए सामान और मोबाईल फोन को मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले अपने साथी कृष्ण को बेच देता था. फिर कृष्ण उस मोबाईल फोन के पार्ट्स निकालकर बेच देता था. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में लूटपाट, छीना झपटी, मारपीट करके लूटपाट, चोरी की 19 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है.

2 स्कूटी और 19 मोबाईल फोन बरामद

एसएचओ संदीप के मुताबिक, अनिल उर्फ नन्हे के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े, छीनाझपटी, अवैध शराब रखने और बेचने के 16 केस गुरुग्राम के विभिन्न थानों में दर्ज है. आरोपी दीपांशु उर्फ गप्पू के खिलाफ भी चोरी का एक मामला दर्ज है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी समेत कुल 2 स्कूटी और 19 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement