scorecardresearch
 

Panchkula Accident: हरियाणा के पंचकूला में खड़े ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की हुई दर्दनाक मौत

हरियाणा के पंचकूला में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश से लौट रहे थे. यह हादसा पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे पर पिंजौर के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें कार में सवार सभी लोगों की जान चली गई.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

हरियाणा के पंचकूला में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब उनकी कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश से लौट रहे थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे पर पिंजौर के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना तेज रफ्तार और कोहरे के कारण हुई है. हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों को सूचित करने में जुटी हुई है. पुलिस ने अपील की है कि यात्री हाईवे पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और गति सीमा का पालन करें

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement