दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में हैवानियत भरी एक घटना सामने आई है. दरअसल OYO गेस्ट हाउस में एक 23 साल के युवक को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर चार लोगों ने उसके साथ कुकर्म किया.
बताया जा रहा है कि पीड़ित को बंधक बनाकर 4 लोगों ने उससे सामूहिक कुकर्म किया. घटना बीते 26 मई की रात की है. पीड़ित युवक के मुताबिक उसने OYO की पहली मंजिल से छलांग लगाकर जान बचाई और इसकी शिकायत पुलिस को दी.
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टे उसे ही धमकाया. बाद में मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज किया.
पीड़ित ने बताया कि जिन लोगों ने उसके साथ ये शर्मनाक हरकत की है वो उसके दोस्त के साथ आए थे. पीड़ित का आरोप है कि 25 मई की शाम को उसके दोस्त राकेश शहरावत ने फोन कर उसे ओयो में मिलने के लिए बुलाया था.
इसके बाद बाद जब वह ओयो होटल में पहुंचा तो उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया गया, जिसके बाद उसे बेहोशी आई गई. आरोप है कि इसके बाद दोस्त राकेश सहरावत ने उसके साथ कुकर्म किया.
इतना ही नहीं राकेश सहरावत ने अपने तीन अन्य दोस्तों को भी OYO रूम में बुला लिया और बारी-बारी से सभी ने उसके साथ कुकर्म किया. पीड़ित का आरोप है कि जब उसने OYO से जाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे बंधक बना लिया और मारपीट कर पांच हजार रुपये भी लूट लिए. जैसे तैसे मौका देख कर उसने ओयो की पहली मंजिल से छलांग लगा दी और पुलिस को घटना की जानकारी दी.