हरियाणा के सोनीपत के सेक्टर 27 में एक ट्रक ने गली में खेल रहे 4 साल के बच्चे को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार, बिहार का रहने वाला पिंटू अपने परिवार के साथ सोनीपत में रहकर काम करता है. वह यहां फौजी कॉलोनी में रह रहा था. कल देर शाम पिंटू का 4 साल का बेटा अपनी नानी के घर खेलने गया था. जब वह लौट रहा था, तो गली में खेलने लगा.
यहां देखें वीडियो
इसी दौरान गली से एक ट्रक गुजरा. ट्रक के पीछे बच्चा था. चालक ने गली के पास ट्रक को बैक किया और मोड़कर चला गया. इसी दौरान बच्चा पीछे ट्रक की चपेट में आ गया और उसके ऊपर दो बार ट्रक चढ़ गया. इससे बच्चे की मौत हो गई.
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जानकारी मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया.
घटना को लेकर क्या बोले सब इंस्पेक्टर?
सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि फौजी कॉलोनी में एक ट्रक ने 4 साल के बच्चे को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. जल्द ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.