हरियाणा के पलवल में बोरवेल में गिरी 4 साल की मासूम को बाहर निकाल लिया गया है. तनु नाम की बच्ची 25 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई थी.
बोरवेल से निकाले जाने के तुरंत बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. गौरतलब है कि मासूम को बोरवेल से निकालने के लिए दिल्ली मेट्रो की टीम पलवल पहुंची थी.
बहरहाल, अदालतों के कड़े निर्देशों के बावजूद बोरवेल को खुला छोड़े जाने की लापरवाही में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है. बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. इस दिशा में प्रशासन की सुस्ती में कम हैरान करने वाली नहीं है.