scorecardresearch
 

जिगोलो सर्विस के नाम पर ठगी, पत्रकार और पुलिस बनकर दो शातिर अंजाम देते थे वारदात

गुरुग्राम पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. ये जिगोलो सर्विस मुहैया करवाने के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों पत्रकार और पुलिस कर्मी बनते थे. ये बात भी सामने आई है कि दोनों एस्कॉर्ट साइट्स के जरिए लोगों को शिकार बनाते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. यहां दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है, जो जिगोलो सर्विस (Gigolo Service) मुहैया करवाने के नाम पर ब्लैकमेल करते थे. वो पत्रकार और पुलिस कर्मी बनकर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार बरामद की है.

Advertisement

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना सदर में शिकायत की थी कि एक पत्रकार और एक पुलिस कर्मी ने उसे सेक्सटॉर्शन (Sextortion) के मामले में फंसाकर ठग लिया है. इसकी जांच करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. 

एस्कॉर्ट साइट्स के जरिए लोगों को बनाते थे शिकार

इस दौरान पुलिस टीम ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान मोहित टांक और देवकी नंदन के रूप में हुई. मोहित पत्रकार बनकर और देवकी पुलिस वाला बनकर वारदात को अंजाम देते थे. दोनों एस्कॉर्ट साइट्स के जरिए लोगों को शिकार बनाते थे.

थाने के बाहर इस तरह खड़े होते थे शातिर

इनके शातिराना रवैये का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों पुलिस कर्मी और पत्रकार बनकर किसी भी थाने के बाहर खड़े हो जाते थे और लोगों से ठगी करते थे. एसीपी वरुण दहिया ने कहा कि मोहित पहले जयपुर में गाइड का काम करता था. कुछ समय बाद वो एक पोर्टल के संपर्क में आया और स्टिंग ऑपरेशन करने लगा.  

Advertisement

पुलिस ने दोनों को जयपुर से गिरफ्तार किया है

बताया कि इसकी इंग्लिश बहुत अच्छी है, जिसका फायदा उठाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था. दोनों ने गुरुग्राम के सेक्टर-39 में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने दोनों को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

इस पूरे मामले में अब तक 3 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है. पुलिस इनको रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है, जिससे इनकी क्राइम कुंडली को खंगाला जा सके.

 

Advertisement
Advertisement