scorecardresearch
 

5 दोस्तों का 'लोकल गैंग', अपने खर्चे के लिए चोरी की 18 बाइक, फिर...

हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. इसके पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 18 बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चोरों ने अपने खर्चे के लिए गैंग बनाया था. इसे लोकल गैंग नाम दिया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर गैंग.
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर गैंग.

हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने बाइक चोर गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 18 बाइक बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों से बरामद बाइक के बारे में छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपी अपने खर्चे के लिए चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में थे. इससे पहले ही फतेहाबाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. 
 
डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि जिले और आसपास के इलाके में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सीआईए पुलिस की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. सीआईए की एक टीम एचसी राजेश कुमार के नेतृत्व में बाइक चोरी की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपी रितिक, संदीप कुमार, विक्रम को 15 अगस्त को डैफोडिल स्कूल के गेट के सामने से गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

'बाइक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया'

पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीनों ने बाइक चोरी की 5 वारदातें और कबूल की. चोरी की 5 बाइक आरोपियों के घर से बरामद की गईं. वहीं, सीआईए पुलिस की दूसरी टीम में एचसी रविन्द्र कुमार ने रतिया क्षेत्र के गांव पिलछिया से चोरी हुई बाइक समेत दो युवकों को बाईपास पुल रतिया रोड़ से गिरफ्तार किया.

'दोस्तों के साथ मिलकर बनाया लोकल गैंग'

आरोपियों की पहचान पवनदीप उर्फ लाडी और गोविंद सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान रतिया, शहर फतेहाबाद और सिरसा क्षेत्र से बाइक चोरी करने की बात कबूल की.

आरोपी पवनदीप की निशानदेही पर ढ़ाणी खुंबर के पास झोपड़ी से चोरी की 11 बाइक बरामद की गईं. अब पुलिस छानबीन कर रही है कि ये बाइक कहां-कहां से चोरी हुई हैं. डीएसपी के मुताबिक, पांचों आरोपी दोस्त हैं. इन्होंने मिलकर लोकल गैंग बनाया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement