हरियाणा के रोहतक से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. तीन साल बाद रेप पीड़िता के साथ फिर रेप हुआ है और सभी आरोपी वही थे, जिन्होंने तीन साल पहले इस हरकत को अंजाम दिया था.
महिला थाने की एसआई ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम भिवानी भेजी गई है. पीड़िता ने कहा कि सभी आरोपी वही हैं, जिन्होंने 2013 में भी उसके साथ गैंग रेप किया था.
दरअसल 2013 में इस लड़की के साथ भिवानी में गैंगरेप की वारदात हुई थी और उसी मामले के 5 आरोपी इस छात्रा से समझौता करने का दबाव बना रहे थे. ये लड़की पहली वारदात के बाद से भिवानी से रोहतक में पढ़ाई के लिए शिफ्ट हो गई थी. आरोपी जमानत पर बाहर थे.
Rohtak (Haryana) (17.7.16): Gang rape victim allegedly raped again by the “same 5 accused” three years later pic.twitter.com/WOaRXN81EI
— ANI (@ANI_news) July 18, 2016
वहीं पीड़िता के भाई ने कहा कि आरोपियों ने हमें पैसे का लालच दिया, लेकिन हमें न्याय चाहिए. हम चाहते हैं कि उन्हें मौत की सजा सुनाई जाए.
The accused tried to offer us money but we want justice, we want them to be sentenced to death: Brother of victim pic.twitter.com/KniLxCr9Tb
— ANI (@ANI_news) July 18, 2016