सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर उस वक्त दहशत फैल गई, जब वीर ढाबे के पास दो गैंग के बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस हमले में गांव गुहणा के रहने वाले दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी मंदीप की गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, दीपक पर हत्या समेत आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था. गुरुवार को वह दिल्ली कोर्ट से लौट रहा था, तभी कुमासपुर गांव के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर गोलियों की बरसात कर दी. दीपक को करीब आठ गोलियां लगीं, जबकि मंदीप को दो गोलियां लगी हैं.
दो गैंग के बदमाशों में हुई फायरिंग
हमले के बाद उनका एक साथी दोनों को पहले निजी अस्पताल और फिर सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. मंदीप की हालत नाजुक होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
एक की मौत दूसरा घायल, जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत जिले की पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में कई गैंग शामिल हो सकते हैं. एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.