scorecardresearch
 

चचेरे भाई ने किया नाबालिग बहन से रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

अंबाला में चचेरे भाई द्वारा नाबालिग बहन के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्दी ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतिकात्मक फोटो)
(प्रतिकात्मक फोटो)

हरियाणा के अंबाला में चचेरे भाई द्वारा नाबालिग बहन के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से परिवार में गुस्से का माहौल है और वो जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में झगड़े की वजह से दोनों बेटियां पिता के साथ रही हैं. पीड़िता जब अपनी मां के पास कुरुक्षेत्र गई तो उसने आपबीती बताई. फिर तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया.

चचेरे भाई ने किया बहन के साथ रेप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते दिनों घर पर चचेरा भाई नवनीत आया. उस समय पीड़िता सो रही थी, उसी हालत में नवनीत ने लड़की के हाथ-पैर बांधे और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस का कहना है कि पंजोखरा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ है. मामले की शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्दी ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है. पुलिस द्वारा बच्ची की काउंसलिंग भी कराई जा रही है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement