हरियाणा के फरीदाबाद से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप किया. वो घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी. तभी ड्राइवर और उसके साथियों ने फरीदाबाद के बीपीटीपी इलाके में उसके साथ हैवानियत की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, एक लड़की रात करीब 8 बजे घूमने के लिए टाउन पार्क पहुंची थी. रात करीब 9:45 बजे अपने रिश्तेदार से बात करते हुए उसने टाउन पार्क से घर जाने के लिए ऑटो लिया. करीब 100 मीटर आगे चलने के बाद ड्राइवर ने अपने दो जानकारों को ऑटो में बैठा लिया. इसके बाद वो ऑटो को दूसरी तरफ ले जाने लगा तो लड़की ने कहा कि इधर क्यों ले जा रहे हो.
'मिट्टी उठाकर एक आरोपी की आंख में झोंक दी'
इस पर लड़की के साथ बैठे युवकों ने उसकी गर्दन पकड़ ली. इसी बीच लड़की ने अपना मोबाइल ऑटो से बाहर फेंक दिया. इसके बाद आरोपी उसे बीपीटीपी एरिया में झाड़ियां में ले गए और गैंगरेप किया. लड़की ने हिम्मत जुटाकर मिट्टी उठाकर एक आरोपी की आंख में झोंक दी और वहां से भाग निकली.
फिर किसी का फोन लेकर पुलिस और अपने परिजनों को सूचना दी. इस पर SHO सेंट्रल थाना, क्राइम ब्रांच, एफएसएल की टीम, डीसीपी क्राइम, एसीपी सेंट्रल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाने में दुष्कर्म, अपहरण, मारपीट और धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की.
'पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है'
क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विष्णु और सनोज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विष्णु आगरा का निवासी है और फरीदाबाद के संजय एंक्लेव में रह रहा था. वहीं, आरोपी सनोज पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है. पीआरओ फरीदाबाद सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फरार एक अन्य आरोपी को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.