गैंगरेप की एक और सनसनीखेज़ वारदात का ख़ुलासा हुआ है. हरियाणा के हिसार ज़िले में यह वारदात हुई है. एक लड़की को ब्लैकमेल करके डेढ़ महीने तक सामूहिक बलात्कार का शिकार बनाया गया.
इस मामले के छठे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. ख़ास बात यह है कि जिस आरोपी को रविवार को गिरफ़्तार किया गया उसकी शादी होने वाली है.
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि गांव के ही 5 युवकों ने डरा धमका कर उसके साथ गैंगरेप किया और एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करते रहे.
पीड़ित युवती के मुताबिक जब मुख्य आरोपी के भाई ने उसी एमएएमस का हवाला देकर लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की तो उसने भागकर सीधे पुलिस से गुहार लगाई.