गुड़गांव में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के दोस्त ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लड़की का रेप किया. पुलिस
ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को एक फ्लैट में ले जाकर रातभर उसका रेप किया. सुबह पीड़िता को उसके घर के
बाहर फेंक दिया और धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो उसे मार डालेंगे.
पीड़िता ने फौरन महिला हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी. पुलिस की एक टीम पीडि़ता के घर गई और आईपीसी की धारा 376डी, 363, 366ए, 323, 506,120बी के तहत मामला दर्ज किया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई.
तीन गिरफ्तार आरोपियों में से एक शख्स बारहवीं का छात्र है जिससे अक्सर पीड़िता की फोन पर बात होती थी. पीड़िता के फोन डीटेल से पुलिस को यह जानकारी मिली है. एक आरोपी नाबालिग है और वह ग्यारहवीं का छात्र है. तीसरा आरोपी होटल में काम करता है. चौथा शख्स फारार है जिसकी तलाश जारी है.
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह आधी रात अपने फोन में वाई-फाई कनेक्ट करते-करते घर से बाहर निकल गई. उसी दौरान उसके घर के सामने एक कार आकर रुकी जिसमें उसका दोस्त कुछ लड़कों के साथ बैठा था. जैसे ही वो अपने दोस्त से बात करने पहुंची, लड़कों ने उसे कार में खींच लिया और न्यू गुड़गांव सेक्टर-56 में मौजूद एक फ्लैट में ले गए.