दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक लड़की की मौत का ऐसा मामला सामने आया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. दरअसल पुलिस ने रविवार को फरीदाबाद के धौज गांव में एक लड़की के क्षत-विक्षत शव को उसके ही घर से बरामद किया है. इस मामले का खुलासा एक ईमेल के जरिए हुआ है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सऊदी अरब में रहने वाले लड़की के पिता ने 7 जून को ईमेल के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह लंबे समय से अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
अधिकारी ने कहा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने लड़की की मां को पूछताछ के लिए बुलाया जिसके बाद उसने ऐसा खुलासा किया जिससे वो भी चौंक गए. महिला ने पुलिस को बताया कि लगभग एक साल पहले उसकी बेटी एक आदमी के साथ भाग गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वापस लौट आई थी.
युवती की मां ने किया चौंकाने वाला दावा
उन्होंने बताया कि महिला ने दावा किया कि रिश्तेदारों के तानों से तंग आकर बाद में लड़की ने सितंबर 2023 में फांसी लगा ली जिसके बाद किसी को पता न चले इसलिए उसने शव को घर में ही दफना दिया. हालांकि, पुलिस को लड़की की मौत में उसके परिवार वालों के हाथ होने का भी शक है.
मां के बयान के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त (मुजेसर) महेश श्योराण, बड़खल के तहसीलदार, फोरेंसिक विशेषज्ञ और धौज थाना प्रभारी की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़की के क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला.
पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को बादशाह खान अस्पताल में रखा गया है और पोस्टमार्टम नूंह जिले के नलहर मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.