हरियाणा में किसान केंद्र और राज्य सरकार से नाराज चल रहे हैं. करनाल के बसताड़ा टोल और किसानों पर लाठीचार्ज चार्ज के विरोध में किसानों का गुस्सा फूट गया है. किसानों ने पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया है.
किसानों पर लाठी चार्ज के खिलाफ गोहाना के भेंसवान चौक पर रोहतक-पानीपत नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को सभी सड़कों को जाम करने को कहा है.
किसान करनाल में होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने आ रहे, सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के अलावा अन्य नेताओं का विरोध करने के लिए बसताड़ा टोल पर किसान काले झंडे लेकर इकट्ठे हुए थे.
किसान मोर्चा ने किया 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
हरियाणा रोडवेज सेवाएं बंद
किसानों के राज्यव्यापी जाम के बाद हरियाणा रोडवेज ने सभी रूटों की बस सेवा को बंद कर दिया है. गोहाना के बस अड्डे पर यात्रियों को बस नहीं चलने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गोहाना से सोनीपत, दिल्ली, रोहतक, महम और जींद जाने वाली बसों को बंद कर दिया गया है. वहीं बस यात्री बीच रास्ते में फंस गए हैं.
क्या बोल रहे हैं बस यात्री?
बस यात्रियों का कहना है कि गोहाना बस अड्डे पर बस नहीं चलने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. एक यात्री ने कहा कि उसे कुरुक्षेत्र से रेवाड़ी जाना है लेकिन हमारे बच्चे भूखे प्यासे हैं. बस नहीं चल रही हैं. बहुत ही दिक्कत हो रही है. वहीं बस अड्डे के अधिकारी बस नहीं चलने की बात कह रहे हैं. बस स्टेंड इंस्पेक्टर ने कहा कि किसानों द्वारा रोडों पर जाम किए जाने के बाद बसों को बंद कर दिया गया है. जैसे ही आदेश आएंगे बस चला दी जाएंगी.
जगह-जगह रोड जाम करेंगे किसान!
पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई किसान घायल हो गए. इसी को लेकर किसानों को अगले आदेश तक सभी रोड को जाम करने को कहा है. गोहाना में रोड जाम कर रहे किसानों ने शनिवार को कहा कि आज करनाल में शान्ति से बैठे किसानों पर लाठीचार्ज किया है. यह देश बेचने वाली बीजेपी सरकार जलियांवाला वाला हादसा दोहराना चाहती है.
पीछे हटने को तैयार नहीं हैं किसान!
किसानों का कहना है कि बीजेपी पार्टी वोट के लिए धर्म-जाति के नाम पर लड़वाना चाहती है. किसानों पर जो आज करनाल में लाठीचार्ज हुआ, उसमें बुर्जग किसानों पर लाठियां बरसाई गई हैं. यह सरकार कुछ भी कर ले किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार किसान पर लाठी चलाए या गोली.
गांव-गांव में जाम लगा सकते हैं किसान!
किसान नेता अशोक मलिक ने कहा कि आज किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किसानों को रोड़ जाम करने को कहा है गोहाना में दो जगह रोड़ जाम किया है. अगर जरूरत पड़ी तो गांव-गांव में जाम लगा दिया जाएगा. इस सरकार ने सितम्बर 2020 में किसानों पर लाठी चलवाई थी. मगर अगस्त में किसानों पर लाठियां बरसा दी है. अगले आदेश तक ये रोड़ जाम रहेंगे चाहे कितने दिन लग जाये यह रोड़ जाम ऐसे ही रहेंगे.